Homeकारोबारसंवेदना फाउंडेशन्स की पहल में नगर के गरीब बच्चों एवं महिलाओं को...

संवेदना फाउंडेशन्स की पहल में नगर के गरीब बच्चों एवं महिलाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा एवं स्टेनोग्राफी की शिक्षा प्रदान की

आज दिनांक 24.10.2025 दिन शुक्रवार को हमारे गंज बासौदा शहर में संवेदना फाउंडेशन्स के तत्वाधान में ई-शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ कार्यक्रम नगर के विधायक महोदय श्री हरिसिंह जी रघुवंशी, श्री गोविंद जी पटेल, श्री किशन जी महाराज, श्री निरंजन सिंह जी रघुवंशी (पूर्व मार्केटिंग अध्यक्ष), श्री छोटेलाल जी रघुवंशी (ठेकेदार), श्री राजा जी रघुवंशी, श्री राहुल जी पलोड़ आदि गणमान्य की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। संवेदना फाउंडेशन्स की इस पहल में नगर के गरीब बच्चों एवं महिलाओं को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा एवं स्टेनोग्राफी की शिक्षा प्रदान की जावेगी एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये जायेंगे।

ज्ञात हो कि संवेदना फाउंडेशन्स नोइडा स्थित एक गैर-सरकारी संगठन है संवेदना फाउंडेशन्स का उद्देश्य वंचित बच्चों को शिक्षा से सशक्त बनाना, महिलाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना तथा समाज में पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है।

संवेदना फाउंडेशन्स की अध्यक्षा श्रीमति श्वेता गुप्ता, ट्रस्टी एवं ट्रेजरी रूपम साध तथा अन्य सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित थे। ट्रस्टी रूपम साध ने बताया कि वह अपनी संस्था के माध्यम से अपने गृह नगर गंज बासौदा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बच्चों और महिलाओं को निःशुल्क डिजिटल शिक्षा, कम्प्यूटर टायपिंग और स्टेनोग्राफी प्रशिक्षण प्रदान करना चाहते हैं इसलिये संवेदना फाउंडेशन्स गंज बासौदा में ई-शिक्षा केन्द्र का शुभारंभ कर ग्रामीण व छोटे शहरों के बच्चों और महिलाओं को निःशुल्क डिजिटल शिक्षा, कम्प्यूटर टायपिंग और स्टेनोग्राफी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये तत्पर है ताकि वे तकनीकि रूप से सशक्त होकर आत्मनिभर बन सके। संवेदना गंज बासौदा ई-शिक्षा केन्द्र के केन्द्र प्रमुख के रूप में कुलदीप शर्मा जी को चयनित किया गया है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
13.2 ° C
13.2 °
13.2 °
45 %
1.7kmh
0 %
Thu
13 °
Fri
26 °
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
27 °

Most Popular