टीकमगढ़ के JNKVV Agriculture College में संवेदना फाउंडेशन्स और प्राश्रया वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से तीसरे सेनेटरी पैड बैंक का शुभारंभ — डीएम श्री विवेक श्रोत्रिय ने किया उद्घाटन
महिला स्वच्छता और सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए संवेदना फाउंडेशन्स एवं प्राश्रया वेलफेयर फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों से कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ के छात्रावास में तीसरे सेनेटरी पैड बैंक एवं इन्सिनरेटर मशीन की स्थापना की गई।
इस प्रेरणादायक पहल का उद्घाटन जिला कलेक्टर (डीएम) श्री विवेक श्रोत्रिय द्वारा किया गया।
उन्होंने छात्राओं से संवाद करते हुए दोनों फाउंडेशन्स के सामाजिक कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसी पहलें महिला स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने छात्राओं से संवाद करते हुए अपने कार्यकाल के अनुभव एवं प्रेरक यात्राओं को साझा किया।
उन्होंने बालिकाओं की शिक्षा, समानता, महिला सशक्तिकरण, जन-धन योजना, तथा कृषि, बागवानी और मत्स्य पालन के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने कहा कि कृषि विद्यार्थी देश के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे, साथ ही टीकमगढ़ जिले में कृषि विकास हेतु आगामी योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन से डॉ. डी.एस. तोमर, एनएसएस प्रमुख एवं छात्रावास अधीक्षिका डॉ. शीला रघुवंशी, संवेदना फाउंडेशन्स की संस्थापिका श्रीमति श्वेता गुप्ता, प्राश्रया वेलफेयर फाउंडेशन्स के संस्थापक प्रियांशु खेमेंसिया, तथा अन्य गणमान्य अतिथि — डॉ. डी.एस. किरार, डॉ. वीणा श्रीवास्तव, डॉ. एस.सी. शुक्ला, डॉ. उपेंद्र सिकरवार, डॉ. अनिल मिश्रा, डॉ. एस. सिसोदिया, डॉ. सोमा गुप्ता सहित अनेक शिक्षाविद एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संवेदना फाउंडेशन्स और आश्रया फाउंडेशन की टीम से अनुष्का खेमरिया, सालवी प्रीत, शिवानी गुप्ता तथा कॉलेज के छात्र-छात्राएँ भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
यह आयोजन एनएसएस इकाई के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
संवेदना फाउंडेशन्स की यह पहल छात्राओं में स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और आत्मसम्मान को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक उल्लेखनीय और प्रेरणादायक कदम है।
संस्था का उद्देश्य है – “हर बालिका स्वस्थ, निडर और स्वाभिमानी बने।”




