आज दिनांक 29.10.2025 को नोडल अधिकारी एनसीडी के नेतृत्व मे एवम मुख्य चिकित्सा अधिक्शिका डॉक्टर अजय राणा संयुक्त जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा गौतम बुद्ध नगर के अधियक्ष्ता में मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन मनोरोग विभाग जिला संयुक्त चिकित्सालय के सहयोग से किया गया 1
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन्म से मानसिक रोग लक्षण के प्रति जागरुक किआ गया
डिप्रेशन, निंद ना आना , तनाव ,
अपने आप में बड़ाबड़ाना,
बड़ी-बड़ी बातें करना,
अतिधिक मोबाइल का उपयोग करना,
मंदबुद्धि
पढऩे लिखाने में समस्या आदि
के बारे में बताया गया
उक्त कार्यक्रम का आयोजन विश्व स्वास्थ्य मानसिक दिवस एवम माह (10 अक्टूबर से 10 नवंबर 2025) के उपलक्ष में आयोजित किया गया |साथ ही टेली मानस टोल फ्री नंबर 14416 के बारे में भी जागरूक किया गया
नोएडा जिला अस्पताल के द्वारा मरीजो के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को देखते हुए बुलेट न्यूज़ इंडिया टीम तथा चित्रांश फाउंडेशन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के द्वारामुख्य चिकित्सा अधीक्षका डॉक्टर अजय राणाको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया