: ग्रेटर नोएडा वेस्ट,
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ रवि जी द्वारा गोवंश एवं लावारिस कुत्तों हेतु शेल्टर होम निर्माण की सराहनीय पहल – निरीक्षण उपरांत सकारात्मक सुझाव प्रस्तुत।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा गोवंश एवं लावारिस कुत्तों की देखभाल एवं संरक्षण हेतु पौवारी, जलपुरा एवं चूहरपुर में तीन शेल्टर होम स्थापित करने का निर्णय एक दूरदर्शी एवं जनहितकारी कदम है।

दिनांक 21.08.2025 को प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री रवि जी ने स्वयं पहल करते हुए हमें पहले दो स्थानों का निरीक्षण करने हेतु आमंत्रित किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किस प्रकार शेल्टर होम की रूपरेखा में सुधार कर पशुओं के रहने, खाने और स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं को और सुदृढ़ बनाया जा सकता है।
इसी प्रक्रिया की निरंतरता में, दिनांक 22.08.2025 को हमने जलपुरा शेल्टर होम का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। यहाँ लगभग 33 एकड़ भूमि पर गोशाला, डॉग शेल्टर होम एवं गोबर गैस प्लांट की स्थापना की योजना बनाई गई है। इन शेल्टर होम में गोवंश एवं लावारिस कुत्तों के लिए भोजन, आवास, चिकित्सा तथा गोद लेने जैसी सभी महत्वपूर्ण व्यवस्थाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी, जिससे पशु संरक्षण के साथ-साथ जनसहभागिता भी सुनिश्चित होगी।
निरीक्षण के दौरान कुछ आवश्यक सुधार बिंदु भी सुझाए गए, जिनमें प्रमुख हैं:
- प्रत्येक शेल्टर में वेटरनरी डॉक्टर एवं चिकित्सा इकाई की अनिवार्य उपलब्धता।
- गोवंश हेतु हरे चारे एवं स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था।
- कुत्तों के लिए नसबंदी एवं टीकाकरण अभियान को शेल्टर प्रबंधन का अभिन्न हिस्सा बनाया जाए।
- सुरक्षा व्यवस्था हेतु उचित स्टाफ एवं सीसीटीवी निगरानी प्रणाली की स्थापना।
- गोबर गैस प्लांट से प्राप्त उप-उत्पादों का सामाजिक एवं पर्यावरणीय उपयोग सुनिश्चित किया जाए।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक (स्वास्थ्य) श्री आर.के. भारती ने जानकारी दी कि इन शेल्टर होम का संचालन अनुभवी एनजीओ एवं पशु कल्याण संगठनों को सौंपा जाएगा। इच्छुक संगठनों से 25 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और तकनीकी निविदाएँ 27 अगस्त को खोली जाएँगी। चयनित संस्था को प्रारंभिक रूप से 7 वर्ष के लिए अनुबंध दिया जाएगा, जिसे 3 वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा।

नरेश नौटियाल, (समाज सेवी) पूर्व सांसद प्रत्याशी एवं ट्रस्टी सनातन न्यास संस्था, ने इस अवसर पर कहा:
श्री रवि जी द्वारा स्वयं हमको निरीक्षण कर सुधार के बिंदु साझा करने को कहना और प्राधिकरण द्वारा इस दिशा में ठोस कदम उठाना, दोनों ही प्रशंसनीय पहल हैं। यह योजना न केवल गोवंश एवं लावारिस कुत्तों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह समाज में संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को भी सुदृढ़ करेगी। इस पहल से भविष्य में पशु कल्याण की दिशा में नए मानक स्थापित होंगे। यही है, #राम_राज्य 🪔 — यही है #आपकानरेश का अभिप्राय, जहाँ न्याय, समानता और करुणा सर्वोपरि हों।
निश्चित रूप से यह योजना ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में पशु संरक्षण के लिए मील का पत्थर साबित होगी और स्थानीय निवासियों की सहभागिता से और अधिक प्रभावी रूप से क्रियान्वित होगी।

youtu.be/IEjRvwyJSgI
गौतमबुद्ध नगर के समस्त क्षेत्रवासियों से निवेदन है कि आपसी सहयोग व एकजुटता से ही समस्याओं का समाधान संभव है।
यही राम राज्य 🪔 की परिकल्पना और आपका नरेश का संकल्प है।
🙏
“रघुकुल रीत सदा चली आई,
प्राण जाए पर वचन न जाए।”



