आंगनवाड़ी भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

गौतम बुद्ध नगर 05 दिसंबर, 2025
जिला कार्यक्रम अधिकारी गौतमबुद्धनगर तरूण कुमार ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के रिक्त 54 पदों तथा सहायिकाओं के रिक्त 240 पदों हेतु पत्र संख्या सी-1240 दिनांक 11-11-2025 द्वारा समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित कराई गई थी, जिसमें ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 03-12-2025 निर्धारित की गई थी। शासकीय हित में जिलाधिकारी, गौतमबुद्धनगर की स्वीकृति के उपरांत उक्त विज्ञप्ति में संशोधन करते हुए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 20-12-2025 कर दी गई है। अतः इच्छुक महिला अभ्यर्थी 20-12-2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। शेष नियम एवं शर्तें पूर्ववत प्रभावी रहेंगी।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।



