ग्रेटर नोएडा वेस्ट के प्राथमिक विद्यालय बिसरक में देश के पूर्व सैनिक जो उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड (अरुण विहार सेक्टर 37 नोएडा गौतम बुध नगर) के अंतर्गत बिसरख प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे और स्कूल प्रधानाचार्य शशि शर्मा एवं स्कूल के टीचर के उपस्थिति में लगभग 2,74,115 रुपए का बच्चों के उपयोग हेतु कई सामान उपलब्ध करवाया
जिस सामान को पाकर स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ-साथ अध्यापक भी भाव विभोर हो गए जिन्होंने दिल से सबों का धन्यवाद बारंबार करते रहे प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्य शशि शर्मा ने बताया कि अभी तक जो भी NGO आई थी वह सिर्फ लिख करके चली जाती फिर वापस स्कूल की तरफ देखा भी नहीं लेकिन उत्तर प्रदेश भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम एक ऐसी संस्था जो बच्चों की आवश्यकताओं को देखते हुए यथाशीघ्र स्कूल में उपलब्ध करवाया
जिसमें जरूरत की चीजों के बारे में पूछने पर बच्चों ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण वाटर कूलर है
हम लोगों को स्कूल में पानी पीने में काफी कठिनाइयों होती थी पानी साफ नहीं होते थे अब वाटर कूलर लग जाने से अब हमें साफ पानी भी मिलेंगे हम बीमार नहीं पड़ेंगे और नियमित स्कूल आएंगे लाइब्रेरी के लिए अलमीरा स्कूल के लिए कूलर के साथ कई सामान शामिल थे
आज के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड के सेवानिवृत्ति कमांडर आरके करौली साहब, सेवानिवृत ग्रुप कैप्टन एसके यादव साहब, सेवानिवृत्ति सूबेदार मेजर एम एस नागर साहब सेवानिवृत मेजर सूबेदार राजेश कुमार जी तथा पूर्व सैनिक उपस्थित रहे
स्कूल की प्राचार्य शशि शर्मा गुलदस्ता देकर AGM आरके करौली और एस के यादव जी का अभिवादन किया

उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के प्राथमिक विद्यालय बिसरख को दिया 274000 का समान

उप पूर्व सैनिक कल्याण निगम लिमिटेड से समान पाकर स्कूल के बच्चों ने कहा हम साफ पानी पीएंगे बीमार नहीं पड़ेंगे




