नोएडा
उत्तर प्रदेश में विद्यालयों के मर्ज और रसोइयों की छंटनी के खिलाफ समाजवादी महिला सभा का नोएडा में जोरदार विरोध प्रदर्शन
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को जबरन मर्ज करने तथा विद्यालयों में कार्यरत रसोइया बहनों की नियमों के उल्लंघन करते हुए छंटनी के खिलाफ समाजवादी पार्टी की महिला सभा की कार्यक्रताओ ने मोर्चा खोल दिया है।
प्रदेश सचिव बबली शर्मा ने बताया कि समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव के स्पष्ट निर्देशानुसार पर मंगलवार को नोएडा में जोरदार विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस मौके पर सैक्टर 19 सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस पर प्रदर्शन किया गया और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर सख्त एक्शन लेने के लिए महामहिम राज्यपाल आनदी बेन पटेल के नाम एक ज्ञापन सौपा गया और इस जनविरोधी निर्णय को तुरंत वापस लेने की माँग की गई।*
सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रर्दशन समाजवादी पार्टी की महिला सभा की प्रदेश सचिव बबली शर्मा के नेतृत्व में हुआ इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर सरकार के निर्णय के खिलाफ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है ।
प्रदेश सचिव बबली शर्मा और मौके पर मौजूद महिला कार्यकर्ताओ ने आरोप लगाया कि “डबल इंजन की सरकार” शिक्षा का अधिकार छीनकर गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक तबके के बच्चों को अंधकार की ओर धकेल रही है। वहीं वर्षों से समर्पित भाव से कार्य कर रही रसोइया बहनों को बेरोजगार कर उनके परिवारों की आजीविका पर संकट खड़ा किया जा रहा है।
समाजवादी महिला सभा ने साफ किया है कि यदि सरकार ने जनविरोधी निर्णय वापस नहीं लिए, तो पूरे प्रदेश में आंदोलन को तेज़ किया जाएगा।




