Homeप्रदेशगौतम बुध नगर सोरखा में जमीन पर किसानों के ऊपर योगी की...

गौतम बुध नगर सोरखा में जमीन पर किसानों के ऊपर योगी की पुलिस ने खूब भाजी लाठियां कई घायल

गौतम बुध नगर, सोरखा गांव के खसरा संख्या 819 व 836 पर गांव के किसान चेतन पुत्र जुल्फी, सुभाष पुत्र हर्बल, सुंदर पुत्र भोला, मांगे पुत्र शिवचरण, योगेंद्र पुत्र रमेश व सत्यवीर पुत्र हर्बल आदि मूल किसानों की भूमि है। उक्त खसरों की भूमि पर अन्य बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीदने के बाद निर्माण गतिविधि चलाई जा रही थी, जबकि मूल किसानों के घर काफी पुराने भूमि पर मौजूद थे। नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल-06 के वरिष्ठ प्रबंधक की अगुवाई में बिना नोटिस दिए प्राधिकरण की टीम व प्राधिकरण की पुलिस फोर्स भूमि पर बने घरों को जेसीबी लेकर तोड़ने की कार्यवाही करने लगी जब किसानों ने उक्त कार्यवाही के विरोध में जानकारी चाहिए तो पंकज वर्मा, रईस अहमद हेड कांस्टेबल व दो अन्य पुलिस वालों द्वारा किसानों पर लाठियां भांजी गई, जिसका रिकॉर्ड वीडियो वायरल में देखा जा सकता है। इससे इतर प्राधिकरण की पुलिस द्वारा मौजूद महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। भारतीय किसान परिषद किसानों पर हुए दुर्व्यवहार को लेकर सेक्टर 113 नोएडा के थाने का घेराव किया गया, जिसमें डीसीपी नोएडा, एडीसीपी नोएडा, एसीपी सर्किल3 द्वारा किसानों की तहरीर के आधार पर निखिल मित्तल जेई, पंकज वर्मा, रईस अहमद वह अन्य दो पुलिस वालों पर FIR दर्ज करने का आश्वासन दिया। इस सब के दृष्टिगत प्राधिकरण द्वारा की गई गैर वाजिब कार्यवाही के खिलाफ प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ श्री संजय खत्री एवं ओएसडी श्री अरविंद कुमार से मिला विस्तृत चर्चा में किसानों द्वारा तीन मांगे रखी गई जो कि निम्न है:


प्रथम सर्कल-
मांग वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्किल 6 के वी सिंह को तुरंत बर्खास्त किया जाए।आश्वासन एक हफ्ते के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित हो जाएगी।

दूसरी मांग प्राधिकरण की पुलिस फोर्स में मौजूद रईस अहमद पंकज वर्मा वह अन्य दो पुलिस वालों के खिलाफ FIR व निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
आश्वासन प्राधिकरण की पुलिस फोर्स में मौजूद पुलिस वालों पर FIR दर्ज होकर निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

तीसरी मांग किसानों की भूमि पर मकान बनाने की परमिशन दी जाए।
आश्वासन विगत एक सप्ताह के भीतर जांच कर कर किसानों को उनके घर बनाने की आजादी मिल जाएगी।

बैठक में हुई वार्ता के अनुसार भारतीय किसान परिषद द्वारा तीन दिन का समय नोएडा प्राधिकरण को देकर अगर उपर्युक्त मांगो के अनुसार कार्यवाही नहीं की गई तो चौथे दिन प्राधिकरण का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
17.5 ° C
17.5 °
17.5 °
45 %
1.4kmh
0 %
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °

Most Popular