ग्रेटर नोएडा पतवाड़ी का श्मशान घाट टेकजोन-4 में शिफ्ट, निर्माण जल्द
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ग्राम पतवाड़ी के श्मशान घाट को टेकजोन -4 में ओवरहेड टैंक के पास शिफ्ट कर दिया है। इसमें जरूरी निर्माण कार्य जल्द कराने की योजना है।इस पर करीब 36 लख रुपए खर्च होंगे। इसका टेंडर स्वीकृति की प्रक्रिया में है । परियोजना विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि पतवाड़ी में श्मशान घाट के लिए कोई उचित स्थल नियोजित नहीं था। अस्थाई रूप से पतवाड़ी के खसरा संख्या- 1139 के भूखंड में अंतिम संस्कार किया जा रहा था। पतवाड़ी के निवासी प्राधिकरण से आसपास के एरिया में स्थाई श्मशान घाट के निर्माण की मांग कर रहे थे। प्राधिकरण ने अब पतवाड़ी के श्मशान घाट को टेकजोन -4 में शिफ्ट कर दिया है। टेकजोन-4 में पहले से नियोजित है । उसी से सटे 500 वर्ग मीटर एरिया में श्मशान घाट का निर्माण कराया जाएगा। एके सिंह ने कहा है कि पतवाड़ी गांव के निवासी अपनों की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए इस श्मशान घाट का इस्तेमाल कर सकते हैं।




