ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्मृति ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी बना नया डूब क्षेत्र:
जिम्मेदार कौन? समाधान कब?
समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी, जो JLL मेंटेनेंस के अधीन है, वहाँ की लचर व्यवस्था और उदासीन कार्यशैली से तंग आकर एक पीड़ित निवासी श्री गिरीश चंद्र शुक्ला को आखिरकार अपनी आवाज़ उठाने के लिए असामान्य कदम उठाना पड़ा।
श्री शुक्ला ने बताया कि विगत कई दिनों से उनकी निर्धारित पार्किंग के ठीक ऊपर से गंदे पानी और मल-मूत्र का रिसाव हो रहा था। चार दिन पहले स्थिति और भयावह हो गई जब सीवर पाइप पूरी तरह फट गया और तेज़ बहाव के साथ मलबा उनकी कार पर गिरने लगा।
इस गंभीर समस्या की कई बार मौखिक शिकायत मेंटेनेंस टीम से की गई, साथ ही MyGate ऐप के माध्यम से भी लगातार लिखित शिकायतें दर्ज की गईं। परंतु खेद की बात है कि न तो कोई ठोस समाधान किया गया और न ही पीड़ित की बात को गंभीरता से लिया गया। उल्टा, बिना समाधान दिए ही My Gate App पर दर्ज शिकायत टिकट्स को “बंद” घोषित कर दिया गया।
थक-हार कर, श्री गिरीश शुक्ला ने ध्यानाकर्षण के उद्देश्य से अपनी कार को सोसाइटी के मुख्य गेट के समीप फाउंटेन के पास खड़ा करने का निर्णय लिया। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी आपातकालीन सेवा (एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि) की आवाजाही में कोई रुकावट न आए।
यह कदम विरोध नहीं, व्यवस्था को झकझोरने की एक शांति पूर्ण अपील थी।
सोसाइटी के अनेक निवासी भी ऐसे समस्या से जूझ रहे हैं और उन्होंने श्री शुक्ला के साथ एकजुटता व्यक्त की है, क्योंकि यह समस्या अब किसी एक व्यक्ति की नहीं रही।
श्री शुक्ला ने कहा – “मैंने मेंटेनेंस टीम को पूरा समय और अवसर दिया, लेकिन जब बार-बार अनसुनी की जाए और समाधान की जगह कार का पहिया लॉक कर दिया जाए, तो अब एक पीड़ित निवासी जाए तो जाए कहाँ?”
उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी पार्किंग की स्थिति को दुरुस्त नहीं किया जाता, वह अपनी कार वहीं पर खड़ी रखने को विवश रहेंगे। साथ ही उन्होंने इस असुविधा के लिए समृद्धि परिवार से हृदयपूर्वक क्षमा मांगते हुए, सोसाइटी प्रबंधन और मेंटेनेंस एजेंसी से संवेदनशील और समाधान-प्रधान दृष्टिकोण अपनाने की अपील की है।
“जब शिकायतें अनसुनी हों, समाधान नहीं मिले और पीड़ित को ही दंडित किया जाए — तब सवाल उठता है कि न्याय आखिर मिलेगा कहाँ?”
गिरीश चंद्र शुक्ला निवासी (समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू, ग्रेटर नोएडा वेस्ट)