विषय:किसान चौक (गौर चौक) अंडरपास निर्माण – यातायात प्रबंधन एवं हैवी वाहनों पर रोक
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा किसान चौक पर 06 अक्टूबर 2025 से अंडरपास निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान तिगरी (गाजियाबाद) से किसान चौक मार्ग पर यातायात प्रभावित होगा।
इसलिए निवासियों और वाहन चालकों से अनुरोध है कि:
- तिगरी से किसान चौक आने वाले वाहनों के लिए सर्विस लेन का उपयोग किया जाए।
- किसान चौक से तिगरी जाने वाले मार्ग पर भी सर्विस लेन मुख्य मार्ग के रूप में प्रयोग हो।
- दोनों मार्गों पर यातायात एकतरफा प्रवाह में रहेगा।
- सभी हैवी वाहनों (ट्रक/बस आदि) के लिए पूर्ण रोक लागू रहेगी।
- वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर असुविधा से बचें।
सीईओ रवि जी महोदय कृपया संज्ञान लें और गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस और GNIDA निवासियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय हैं।

@OfficialGNIDA सीईओ रवि जी,
दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को निर्धारित अंडरपास निर्माण कार्य के कारण होने वाले यातायात को कृपया संज्ञान में लें।
इसके उपरांत आवश्यक प्रबंध करते हुए सभी हैवी वाहनों (ट्रक/बस आदि) पर पूर्ण रोक सुनिश्चित करने की कृपा करें।
राम_राज्य 🪔 #आपकानरेश
https://x.com/NareshNautiyall/status/1974476553586094544?t=xQQI1UHizkA0WgydKXIrKQ&s=08



