बुलेट न्यूज इंडिया चनपटिया से रिपोर्ट
चनपटिया से तीन बच्चों का हुआ जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में चयन


अभिषेक क्रिक्रेट academy चनपटिया से तीन बच्चो का जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता क्रिकेट में चयन हुआ है, जिसमे श्रेयांश सर्राफ आयु वर्ग 14, आशीष कुमार यादव , और मो कैफ आलम,आयु वर्ग 19 तीनों लड़कों ने कहा तन मन से हमने मेहनत किया है और आगे भी तन मन से मेहनत करेंगे तीनों लड़कों ने अपने अभिषेक क्रिकेट academy के सर और अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक को बहुत बहुत बधाई देता हूं



