Homeप्रदेशचित्रगुप्त पूजा के अवसर पर बुलेट न्यूज़ इंडिया /चित्रांश फाउंडेशन ने किया...

चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर बुलेट न्यूज़ इंडिया /चित्रांश फाउंडेशन ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर बुलेट न्यूज़ इंडिया ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

छोटे-छोटे बच्चों अपने डांस से और मेरे से सबका मोह लिया आज के समझ में चित्रांश फाउंडेशन ग्रेटर नोएडा वेस्ट और बुलेट न्यूज़ इंडिया ने समां ही बांध दिया


मुख्य अतिथि में सनातन न्यास ट्रस्ट के संस्थापक नरेश नौटियाल जी भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता तिवारी, ननक फाउंडेशन से साधना सिंहा राजकुमार दुबे ग्रीन मैन विनोद सोलंकी संघर्ष समिति से उत्तम प्रकाश तिवारी गौरी शंकर जी पवन एवं अजय जी जनसेवा फाउंडेशन से विमल कोठारी चित्रांश परिवार gc7 के अधिकारी चित्रांश फाउंडेशन से कई सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे जिन्हें प्रशस्ति पत्र अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया साथ ही साथ मीडिया कर्मी भी रहे उपस्थित उपस्थित कमी भी सम्मान के हकदार बने सब को सम्मान देकर बुलेट न्यूज़ इंडिया के एडिटर इन चीफ संतोष वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया मंच का संचालन सेवा भारती ट्रस्ट की ओर से मुक्तक कोठारी ने अपने मृदुल वाणी से किया
चित्रांश फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव वर्मा प्रभात सहाय संतोष वर्मा धनंजय जी राकेश जी का मुख्य रूप से योगदान रहा

गौतम बुध नगर के ग्रीन मां के नाम से विख्यात विनोद सोलंकी जी इस पावन बेला पर आए अतिथियों को पौधा भेट स्वरूप दिया प्रदान किया

🙏🏻जय श्री चित्रगुप्त भगवान् 🙏🏻


चित्रांश फ़ाउण्डेशन, ग्रेटर नॉएडा वेस्ट(पंजीकृत) द्वारा अपना *चतुर्थ सामूहिक श्री चित्रगुप्त पूजा एवम कलम – दवात पूजन दिनांक 23:10: 2025 एवं सामूहिक भोज क़े आयोजन एस क़े वर्मा क़े आधायचा अध्यक्षा मे सम्पन्य हुआ, जिसमे 15+ अलग अलग सोसाइटी क़े सदस्य समलित हुए


फाउंडेशन क़े महासचिव प्रभास सहाय, उपाध्यक्ष धनजय कुमार,संरक्षक ए क़े अम्बस्ट,बुलेट न्यूज़ क़े संतोष वर्मा, राकेश कुमार, गौर सिटी से आर श्रीवास्तव,रंजीत वर्मा,ए सी सक्सेना,मोहन श्रीवास्तव, उमेश सहाय, पी क़े वर्मा,ओ पी वर्मा,प्रतिक श्रीवास्तव, प्रेम नाथ, उदय कांत लाल, सुमंत कुमार, etc लगभग 200 से ज्यादा लोग समलित हुये l
साथ साथ संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन एवं बच्चों सहित करीब 60 सदस्ययो सम्मान भी किया गया l

सभी चित्रांश बंधुओ को बहुत बहुत धन्यवाद एवं साधुवाद🙏

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
12.8 ° C
12.8 °
12.8 °
58 %
1.3kmh
0 %
Sat
12 °
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °

Most Popular