Homeप्रदेशडॉ. अंबेडकर केवल दलित समाज के नहीं सभी के थे: शमशेर, मेला...

डॉ. अंबेडकर केवल दलित समाज के नहीं सभी के थे: शमशेर, मेला गुघाल के कार्यक्रमों की श्रंृखला में ‘एक शाम संविधान निर्माता के नाम ’का आयोजन

डॉ. अंबेडकर केवल दलित समाज के नहीं सभी के थे: शमशेर
-मेला गुघाल के कार्यक्रमों की श्रंृखला में ‘एक शाम संविधान निर्माता के नाम ’का आयोजन
सहारनपुर। परस्पर सौहार्द व सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रतीक श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज की स्मृति में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में नगर निगम द्वारा जनमंच सभागार (सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार) में ‘एक शाम संविधान निर्माता के नाम ’का आयोजन किया गया। उद्घाटन महापौर डॉ. अजय कुमार, नगर विधायक राजीव गुंबर, व देवेंद्र निम, पूर्व महानगर अध्यक्ष हेमंत अरोड़ा, मेला चेयरमैन नीरज शर्मा, डॉ. सुभाष सहगल व समाजसेवी योगेश दहिया, उपसभापति मयंक गर्ग आदि ने दीप प्रज्वलित और रिबन काटकर किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चिंतक व समाजसेवी शमशेर सिंह, भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह व के डी गौतम ने कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर केवल दलित समाज के नहीं सभी वर्गो के थे। उन्होंने सभी वर्गो के लिए काम किया। डॉ. अम्बेडकर ने महिला समाज के उत्थान के लिए बढ़-चढ़कर काम किया। इससे पूर्व वार्ड 09 के पार्षद, कार्यक्रम संयोजक मोहर सिंह, सहसंयोजक प्रधान जयराम गौतम, अरुण कुमार व राजेंद्र कुमार ने पटके पहनाकर व पगड़ी पहनाकर तथा गुलदस्ते भंेटकर अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया।

हरियाणा से आये गायक मंजीत मेहरा व गायिका सबिता अम्बेडकर द्वारा डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित गीतों से बार-बार वाहवाही बटोरी। इस अवसर पर भारतीय शिक्षा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह के जन्म दिन पर महापौर डॉ. अजय कुमार व विधायक देवेंद्र निम सहित अनेक गणमान्य लोगों ने केक काटकर उन्हें जन्म दिन की बधाई दी। कार्यक्रम में उक्त के अतिरिक्त ऋषिपाल सिंह, अजबसिंह, चौ. बुद्धप्रकाश, डॉ.किरण पाल, दीपक बर्मन, मंजीत सिंह, शुभम मेहरा, चंद्रपाल मौर्य, दिनेश वालियान, दीपक कपिल, गुरु संदीप दास खत्री, सुखबीर व भाजपा महिला मोर्चा की दुर्गा सागर के अलावा बड़ी संख्या में पार्षद गण मौजूद रहे। संचालन धर्मपाल ने किया।


फोटो-दीप प्रज्जवलित करते नगर विधायक राजीव गुंुबर व विधायक देवेंद्र निम आदि

फोटो-रिबन काटकर उद्घाटन करते महापौर डॉ.अजय कुमार व विधायक देवेंद्र निम

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11.8 ° C
11.8 °
11.8 °
62 %
1.8kmh
0 %
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °

Most Popular