मूजखेडा गांव में हुई किसान एकता संघ की बैठक
दनकौर-शनिवार दिनांक 13 सितंबर को किसान एकता संघ की बैठक अट्टा मूजखेडा गांव में शफिया हाजी जी के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ सोरन प्रधान के सानिध्य में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता हाजी शफिया खां ने व संचालन प्रदेश अध्यक्ष पं प्रमोद शर्मा ने किया संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा विक्रम नागर ने बतायाकि किसानो को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी वितरित नहीं किया है युवाओ के रोजगार की समस्या है यमुना प्राधिकरण में कंपनियां 200 किलोमीटर से दूर के लोगों को रोजगार दे रही है जबकि किसानों के बच्चों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है चिकित्सा,शिक्षा आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई सभी समस्याओं को लेकर जल्द ही बड़े आंदोलन की घोषणा करेंगे बैठक के दौरान संगठन का विस्तार किया गया जिसमें शकील खां को जिला सचिव मनोनीत किया गया इनके अलावा दर्जनों लोगों को संगठन की तहसील व ग्राम इकाई में शामिल किया गया सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा से संगठन हित में कार्य करने की शपथ दिलाई गई इस मौके पर चौ सोरन प्रधान, आसिफ प्रधान पं प्रमोद शर्मा, देशराज नागर, मोहनपाल नागर, श्रीकृष्ण बैंसला, पप्पे नागर, बिक्रम नागर, जेपी नागर, हेमराज बीडीसी,अरूण खटाना, अकरम खान, उम्मेद एडवोकेट, डॉ इरफान खान, छोटे खां, मां कृष्ण बैसला, सुभाष भाटी,डीलर फैजान, डॉ इमरान,जाहिद गंगाराम,गोलू प्रधान, रोहित गौतम सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे




