ग्रेटर नोएडा वेस्ट

“नेकी का दोना-पत्तल” – सेवा, संवेदना और सादगी का संगम
नेकी का डब्बा फाउंडेशन द्वारा संचालित मानवीय पहल “नेकी का दोना-पत्तल” ने एक बार फिर अपनी करुणा भरी सोच के साथ ज़रूरतमंदों के दिलों को छुआ। 1 अगस्त को समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी में आयोजित इस सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 300 वंचितों को गरम, ताज़ा और पौष्टिक भोजन ससम्मान परोसा गया।
इस पुनीत आयोजन की प्रेरणा बने श्री प्रदीप कुमार गुप्ता जी, जिनके सहयोग और समर्पण से यह सेवा संभव हो सकी। यह कार्यक्रम उनके परिवार द्वारा एक विशेष अवसर को समाजसेवा से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम का संचालन कर रहीं उर्वशी मसंद ने बताया —
“यह केवल भोजन वितरण नहीं है, यह रिश्तों को जोड़ने, दर्द को समझने और समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाने का एक भावनात्मक प्रयास है।”
संस्था के संस्थापक गिरीश चंद्र शुक्ला जी ने कहा —
‘नेकी का दोना-पत्तल’ अब एक अभियान से आगे बढ़कर जन-आंदोलन बनता जा रहा है। लोग अपने जीवन के खास अवसर जैसे जन्मदिन, पुण्यतिथि आदि को इस सेवा के माध्यम से अधिक अर्थपूर्ण बना रहे हैं।
पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाते हुए इस आयोजन में भोजन पारंपरिक पत्तलों और दोनों में परोसा गया, जिससे प्लास्टिक और थर्माकोल जैसी हानिकारक सामग्रियों का पूर्णतः बहिष्कार किया गया।
इस सेवा यज्ञ में अनेक समाजसेवियों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया। इनमें शामिल रहे:
प्रदीप कुमार गुप्ता, सरिता देवी गुप्ता, जी.के. नायर, विजय प्रशार, रेनू प्रशार, ददन सिंह, कुशल किशोर, डी.एन. सेठ, कमल किशोर, उर्वशी मसंद एवं गुप्ता परिवार के अन्य सदस्य।

📞 संपर्क करें:
नेकी का डब्बा फाउंडेशन
📱 +91-8595345600
📧 info@nekikadabba.org
🌐 www.nekikadabba.org



