📢 प्रेस विज्ञप्ति
: समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू, टेकज़ोन-4, ग्रेटर नोएडा वेस्ट
“नेकी का दोना-पत्तल” – सेवा, संवेदना और सादगी का संगम

ग्रेटर नोएडा वेस्ट – नेकी का डब्बा फाउंडेशन द्वारा 22 सितंबर को “नेकी का दोना-पत्तल” कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गिरीश चंद्र शुक्ला ने अपने पिता एवं दादा-दादी की स्मृति को समाज सेवा से जोड़ते हुए जरूरतमंदों को भोजन वितरण किया।

300 जरूरतमंदों को भोजन
कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग 300 वंचित भाई-बहनों को गरम, पौष्टिक एवं ससम्मान भोजन परोसा गया। भोजन पारंपरिक दोना-पत्तल में परोसा गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी समाज तक पहुँचा।
संस्थापक गिरीश चंद्र शुक्ला ने कहा:
“नेकी का डब्बा मेरे पिता को समर्पित मेरी श्रद्धांजलि है। हमारे वॉलंटियर्स किसी वेतन या प्रशंसा के लिए नहीं, बल्कि सिर्फ़ नेकी के जुनून में काम करते हैं। वही हमारी असली संपत्ति हैं।”

कार्यक्रम का संचालन कर रहीं सुश्री उर्वशी मसंद ने कहा:
“यह केवल भोजन वितरण नहीं है, बल्कि रिश्तों को जोड़ने, पीड़ा को समझने और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने का भावनात्मक प्रयास है।”

मोटिवेशनल स्पीकर नरेंद्र पाल सिंह ने कहा:
“इस पहल की विशेषता यह है कि भोजन दोना-पत्तलों में परोसा जाता है, जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया जाता है।”
प्रमुख सहयोगी
इस कार्यक्रम में अनेक समाजसेवियों एवं वोलेंटियर्स ने भागीदारी निभाई। प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
अमरेश कुमार तिवारी, प्रदीप द्विवेदी, नीलम राणा, रेखा गर्ग, मधुश्री तिवारी, प्रभात शुक्ला, नित्यानंद पांडे, पूजा शुक्ला, एस.के. शुक्ला, नीलू, अखिलेश मिश्रा, राम राज सिंह यादव, साधना शर्मा, संगीता, दिशा, पिंकी गर्ग, रवींद्र गर्ग, प्रवीन कुमार जमदग्नि, कमल किशोर तथा अन्य संस्था के सदस्य।
📞 संपर्क सूत्र
नेकी का डब्बा फाउंडेशन
📱 +91-8595345600
📧 info@nekikadabba.org
🌐 www.nekikadabba.org



