Homeप्रदेशनोएडा। फाउंडेशन फॉर कृष्ण कला एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित भव्य नृत्य-नाट्य...

नोएडा। फाउंडेशन फॉर कृष्ण कला एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित भव्य नृत्य-नाट्य संपूर्ण रामायण का मंचन

जेपी ग्रीन्स विश टाउन में संपूर्ण रामायण नृत्य-नाट्य का आयोजन
कथक को रामायण समेत कई नृत्य नाटिका के माध्यम से उडान दे रही हैं अनु सिंहा
नोएडा। फाउंडेशन फॉर कृष्ण कला एंड एजुकेशन सोसाइटी द्वारा आयोजित भव्य नृत्य-नाट्य संपूर्ण रामायण का मंचन नोएडा के स्पोर्ट्स फील्ड, केपी-2, जेपी ग्रीन्स विश टाउन में किया गया। इस सांस्कृतिक आयोजन को ओएनजीसी और एयरटेल पेंमेंट बैंक के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में 60 से अधिक कलाकारों ने अपनी सशक्त प्रस्तुति के माध्यम से रामायण के दिव्य प्रसंगों को जीवंत कर दिया। राम जन्म से लेकर सीता स्वयंवर, हनुमानजी के लंका दहन से लेकर रावण के अधर्म के अंत तक प्रत्येक दृश्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


इस भव्य प्रस्तुति की परिकल्पना, निर्देशन एवं कोरियोग्राफी प्रतिष्ठित कथक नृत्यांगना डॉ. अनु सिन्हा जयपुर घराने की प्रसिद्ध कथक गुरु पं. राजेन्द्र गंगानी की शिष्या द्वारा की गई, जिनके नेतृत्व में दिल्ली-एनसीआर के कलाकारों ने मंच पर भारतीय संस्कृति की अद्भुत प्रस्तुति की।गौरतलब है कि डॉ. अनु सिन्हा ने इस नवरात्रि और विजयादशमी उत्सव के दौरान दिल्ली, नोएडा और ऋषिकेश में संपूर्ण रामायण”* के 10 सफल मंचन किए, जिनसे पूरे क्षेत्र में भक्ति, कला और संस्कृति की एक सशक्त लहर प्रवाहित हुई।कार्यक्रम ने भारतीय परंपरा, नारी शक्ति, और धर्म की विजय का संदेश भव्य रूप में प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खड़े होकर सराहा।कथक गुरु अनु सिंहा ने बताया कि भारतीय संस्कृति में नृत्य की अहम भूमिका है बदलते दौरान में कलाकारों को भी बदलना होगा आने वाले समय में भी वो चाहे दीपावली हो या फिर छठ पूजा उसके लिए भी हमारी पूरी टीम तैयारी कर रही हैं हमलोग नृत्य के माध्यम से लोगों के बीच कई तरह के आयोजन करेंगें।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11.8 ° C
11.8 °
11.8 °
62 %
1.8kmh
0 %
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °

Most Popular