Homeप्रदेशनोएडा: वेतन भुगतान की मांग को लेकर श्याम प्लास्टिक कम्पनी पर सीटू...

नोएडा: वेतन भुगतान की मांग को लेकर श्याम प्लास्टिक कम्पनी पर सीटू के बैनर तले कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन

वेतन भुगतान की मांग को लेकर श्याम प्लास्टिक कम्पनी पर सीटू के बैनर तले कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, मैसर्स- श्याम प्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड बी 12 / 13 साइड बी सूरजपुर इंडस्ट्रियल एरिया ग्रेटर नोएडा के मालिकान द्वारा गैरकानी तरीके से 15 श्रमिकों को नौकरी से निकाल देने और उनके कमाए हुए वेतन का भुगतान नहीं करने के विरोध में आज सीटू जिला कमेटी गौतम बुध नगर के बैनर तले सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, सचिव रामस्वारथ के नेतृत्व में कर्मचारियों ने कम्पनी के समक्ष जोरदार तरीके से धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए मजदूर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि मलिकान मजदूरों से काम तो करा लेते हैं लेकिन समय से उनका वेतन का भुगतान नहीं करते हैं, श्रमिक वेतन की मांग करते हैं तो उनके साथ बदतमीजी की जाती है और नौकरी से निकाल दिया जाता है। श्याम प्लास्टिक इसका ताजा उदाहरण है। इसी तरह अनेकों उद्योगों के अंदर श्रमिकों की इसी तरह की समस्याएं रोज संज्ञान में आती हैं। श्रम विभाग जिला प्रशासन को श्रम कानूनों का प्रतिपालन सुनिश्चित करवाने के लिए कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कंपनी मालिक इतने ढीठ हो गए हैं कि श्रम विभाग द्वारा बुलाए जाने पर भी वार्ता में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। कल श्रम विभाग में वार्ता में श्याम प्लास्टिक के प्रबंधकों ने हिस्सा नहीं लिया और आज जब कर्मचारी गेट पर धरने के लिए पहुंचे तो गेट पर मलिकान ताला लगाकर भाग गए। सीटू जिला महासचिव रामसागर ने कहा कि जब तक कर्मचारियों का वेतन का भुगतान नहीं हो जाएगा कर्मचारियों को आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11.8 ° C
11.8 °
11.8 °
62 %
1.8kmh
0 %
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °

Most Popular