Homeप्रदेशबिसरख गांव में किसान सभा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गौतम...

बिसरख गांव में किसान सभा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गौतम बुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा

बिसरख गांव में किसान सभा ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को गौतम बुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा

बिसरख ब्लॉक के पूर्व प्रमुख स्वर्गीय जगत सिंह भाटी की याद में उनके पौत्र अक्षय चौधरी नेता समाजवादी पार्टी द्वारा कराए गए ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण में आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को किसान सभा गौतम बुद्ध नगर के किसानों ने ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन में अखिलेश यादव को गौतम बुद्ध नगर के किसानों की समस्याओं से अवगत कराया गया व उनसे आग्रह किया गया कि वह किसानों के मुद्दों को लोकसभा में उठाएं व प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करें।

किसान सभा के जिला महासचिव जगबीर नंबरदार ने अखिलेश यादव को बताया कि जिले के अंदर किसानो की कई मांगे लंबित चली आ रही हैं जिनमें सभी किसानों को 10% विकसित भूखंड दिया जाना, किसानों की शेष बची आबादियों का निस्तारण होना, किसानो की आबादियों का लीजबैक होना, लंबे समय से जिले में किसानों की जमीनों का सर्किल रेट न बढ़ना, बेरोजगार युवाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्रीय औद्योगिक इकाइयों में रोजगार की व्यवस्था होना, जिले के अंदर पंचायती राज व्यवस्था का समाप्त होना व आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए गैरबाजी मुकदमे आदि यहां के क्षेत्र किसानो की भयंकर समस्याएं हैं।

गवरी मुखिया ने अखिलेश यादव से आग्रह किया कि प्रदेश में आपकी सरकार बनने पर आप इन सभी समस्याओं से किसानों को निजात दिलाएंगे।

किसानों से अखिलेश यादव ने वादा किया कि प्रदेश में जब हमारी सरकार बनेगी तो हम किसानों की जमीन अधिग्रहण के संबंध में व अधिग्रहण से प्रभावित किसान परिवार की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने का कार्य करेंगे,और उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाने में सहयोग की भी अपील की।
किसानों के प्रतिनिधि मंडल के रूप में जगबीर नंबरदार,गवरी मुखिया,सुरेंद्र पंडित, सुरेश यादव,रोहित बैसोया,रोबिन भाटी, सतीश यादव, हर्ष बैसोया,आदि किसान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
12.8 ° C
12.8 °
12.8 °
58 %
1.3kmh
0 %
Sat
12 °
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °

Most Popular