बीन बेकर (बेकरी उत्पाद निर्माता) की प्रबंध निदेशक कनिका शिव सूद ने नोएडा में अपने नव निर्मित विभिन्न बेकरी उत्पादों (सादी/खमीरी/मल्टी ग्रेन ब्रैड, केक, बंद, सैंडविच , क्रोसौन, कुकीज) इत्यादि के पैकेटों का वितरण सैक्टर-17 नौएडा की स्लम बस्ती के बच्चों में किया। पाइनेप्पल व चॉकलेट क्रीम केक भी खाने के लिए बांटे। यह कार्यक्रम बीन बेकर के उद्घाटन स्वरूप किया गया। कम भाग्यशाली इन बच्चों को सुस्वादु केक का मजा लेते देखना, आत्मा को संतुष्टि देने वाला अनुभव रहा।

कनिका जी की मां मंजु सूद, जो कि नोएडा की एक जानी मानी हस्ती हैं, व उनके नन्हे बच्चों आद्या व अद्वित ने भी इस नेक काम में भाग लिया।
नोएडावासी बीन बेकर के ताज़ा बेक्ड उत्पाद नोएडा के एसवीजी गैलेरिया मॉल, जेपी ग्रीन विशटाउन, सैक्टर-132 से ले सकते हैं । अन्यथा ज़ोमैटो द्वारा भी उपलब्ध कर सकते हैं। इसी प्रकार कनिका जी की दूसरी विनिर्माण इकाई खाबाज़ पर लैबोनीज़ कुज़ीन भी उपलब्ध हैं।




