मतदाता सूची से नागरिकों के नाम काटे जाने के खिलाफ सीपीआई(एम) कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
ग्रेटर नोएडा, पूरे देश में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बहाने मतदाता सूची से नागरिकों को बाहर करने की साजिश के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) गौतम बुध नगर कमेटी के कार्यकर्ताओं ने 8 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन कर मुख्य चुनाव आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन दिया। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि बिहार में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एस आई आर) के तहत निर्वाचन आयोग द्वारा नागरिकता की जांच के नाम पर जिस प्रकार से व्यापक पैमाने पर अल्पसंख्यकों और अन्य वंचित तबकों को मतदाता सूची से बाहर करने की साजिश की जा रही है, वह पूरी तरह से संवैधानिक और लोकतंत्र विरोधी है! अब इस प्रक्रिया को पूरे देश में लागू करने की तैयारी की जा रही है! यह एक अत्यंत चिंताजनक और खतरनाक कदम है! इस प्रक्रिया के तहत बड़े पैमाने पर लोगों, खासकर अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों, घुमंतू जातियों और शहरी गरीबों को मताधिकार से वंचित कर दिया जाएगा। यह साफ तौर पर भाजपा आरएसएस के उस एजेंडे का हिस्सा है जो भारत को एक हिंदू राष्ट्र में बदलना चाहता है।

ज्ञापन में मांग की गई है देश भर में एसआईआर प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए! नागरिकता जांच का कोई भी कार्य निर्वाचन आयोग के माध्यम से न किया जाए! सभी नागरिकों के मताधिकार की रक्षा सुनिश्चित की जाए! निर्वाचन आयोग को निष्पक्ष संवैधानिक दायरे में रहकर कार्य करना चाहिए- न की सत्तारूढ़ दल के एजेंडे को लागू करने का उपकरण बनना चाहिए आदि मुद्दे उठाए गए हैं।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव रामसागर ने कहा कि अगर इस प्रक्रिया को नहीं रोका गया तो देश भर में लोकतंत्र प्रेमी नागरिक व्यापक जन आंदोलन खड़ा करने के लिए बाध्य होंगे।
प्रदर्शन व ज्ञापन का नेतृत्व माकपा जिला सचिव रामसागर, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कामरेड गजेन्द्र सिंह खारी एडवोकेट, रामस्वारथ, मुकेश कुमार राघव, जोगिंदर सिंह सैनी, रवि शर्मा आदि ने किया।
राम सागर
सचिव
सीपीआई(एम) गौतम बुध नगर कमेटी!
9899847783



