पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
🟥🟦🟥🟦
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में एवं पुलिस उपायुक्त यातायात के पर्यवेक्षण में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार वैधानिक कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।
यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 01.01.2025 से 31.08.2025 तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध की गई प्रवर्तन की कार्यवाही निम्नवत् है-

1- विपरीत दिशा में चलने वाले 1,48,021 वाहनों का चालान करते हुए 29,60,42,000 रूपये जुर्माना लगाया गया है।
2- ओवर स्पीड से चलने वाले 45,448 वाहनों का चालान करते हुए 11,36,20,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
3- ड्रिंक एवं ड्राइवर करने वाले 127 वाहन चालकों का चालान करते हुए 12,40,000 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

उल्लेखनीय है कि ऐसे वाहन जिन पर 5 या 5 से अधिक चालान है और जिनको वाहन स्वामी द्वारा जुर्माना जमा नही किया गया है ऐसे वाहन चालक/वाहन स्वामियों के विरूद्ध निम्नवत कार्यवाही की गयी है-

1- यातायात पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा एआरटीओ गौतमबुद्धनगर को 2,99,761 वाहनों का रजिस्ट्रेशन निलंबित किए जाने की कार्यवाही हेतु भेजा गया है। जिसके अन्तर्गत निम्न रूप से कार्यवाही की गयी है-यातायात उल्लंघन के आधार पर आरसी का विवरण नो पार्किंग उल्लंघन – 29,079 वायु प्रदूषण संबंधी उल्लंघन -10,491 बिना बीमा वाहन संचालन – 9,592 बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाहन संचालन -3,297 ओवर स्पीडिंग – 6,894 बिना हेल्मेट वाहन संचालन -1,61,870 बिना सीट बेल्ट वाहन संचालन – 4,196 तीन सवारी बैठाना – 3,597 मोबाइल प्रयोग करते हुए वाहन संचालन – 1,498 विपरीत दिशा में वाहन संचालन -23,980 अन्य यातायात उल्लंघन रेड लाइट जंप करना – 13,789 काली फिल्म का प्रयोग – 1,798 ड्रिंक एंड ड्राइव -104 नंबर प्लेट संबंधी उल्लंघन – 7,494 ध्वनि प्रदूषण (हॉर्न आदि) – 1,798 अनधिकृत हूटर का प्रयोग – 38 लाल/नीली बत्ती का दुरुपयोग – 14 लेन चेंज करना – 4,496 नो एंट्री का उल्लंघन – 3,896 डेन्जर ड्राइविंग – 32 अतिरिक्त उल्लंघन बिना रिफ्लेक्टर वाहन संचालन – 1,468 अन्य उल्लंघन -10,340
2-यातायात पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा विभिन्न चौराहों/रेड लाइटों एवं सार्वजनिक स्थानों (मॉल, पार्क, मेट्रो स्टेशन आदि) के आस-पास नियमित रूप से ड्यूटी कर यातायात संचालित कराया जाता है तथा सतर्क निगरानी रखते हुए यातायात सम्बन्धी सघन चेकिंग के दौरान चालक यातायात नियमों का उल्लघन करते पाये जाने पर और पूर्व में 05 या 05 से अधिक उसके विरूद्ध यातायात नियम रेड लाइट जंप, बिना हेल्मेट, आर सी, बीमा, ड्रंक एण्ड ड्राइव, ओवर स्पीड, तीन सवारी, बिना सीट बेल्ट, ब्लेक मिरर आदि के उल्लघन पाये जाने पर चालक के विरूद्ध उसके ड्राविंग लाइसेंस निलंबन के लिए कार्यवाही करते हुए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर यातायात पुलिस द्वारा 4,829 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन किए जाने हेतु एआरटीओ, गौतमबुद्धनगर को भेजे गए है।
हर नागरिक का दायित्व है कि वह यातायात नियमों का पालन करें। आमजन से अपेक्षा है, कि यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने गंतव्य को सुरक्षित पहुंचे।




