
भारतीय किसान यूनियन (बलराज) की महिला विंग राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव राष्ट्रीय संयोजक रेखा सिवाल ने बताया कि ग्रेटर नोएडा विजय सिंह पथिक स्टेडियम मै 11 अगस्त को स्व बाबूराम बिरौंडा की याद मै ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम था जिसके आयोजक कर्ता संगीत भाटी व प्रशान्त नेता थे जिसमें भारतीय किसान यूनियन (बलराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी मुख्य अतिथि के रूप मै कार्यकर्ताओ के संग
ढोल नंगाडों के साथ कार्यक्रम मै पहुंचें और फीता काटकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

रेखा सिवाल ने आगे बताया कि जैसे ही फीता काटकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी मंच की तरफ चले तो टूर्नामेंट कमेटी ने एक बाॅल खेलकर क्रिकेट टूर्नामेंट ओपनिंग करने का आग्रह किया मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी पिच पर बैट लेकर पहली बाॅल खेलने के लिए खडे ही हुए थे कि एक व्यक्ति ने स्पीड से सीधी थ्रो बाॅल फैंकी जो राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी के सीधी मुँह पर लगी बाॅल स्पीड मै होने के कारण बलराज भाटी के होंठ और जबडा कुचल गये और दांत जबडे मै घुस गये जिससे हालत गम्भीर बन गई कार्यकर्ता तुरन्त कैलाश हास्पिटल ग्रेटर नोएडा लेकर पहुँचें ब्लड अधिक रिसाव होने की वजह से हालत गम्भीर हो ने के कारण डॉक्टरों की टीम ने तीन घन्टे के अथक प्रयास से प्लास्टिक सर्जरी की गयी अब राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराज भाटी की तबीयत मै सुधार है लेकिन कुछ दिनों के लिए बोलना और खाना नही कर सकते।

इस अवसर पर संगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हातम सिंह भाटी, यूथ उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विपिन खारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल भाटी, प्रदेश महासचिव दिलदार अंसारी, जिलाध्यक्ष गौतमबुद्धनगर योगेश वैष्णव, प्रदेश सचिव यामीन अंसारी, मेरठ मंडल अध्यक्ष जतन भाटी, मेरठ मंडल अध्यक्ष युवा इरशाद खान, महानगर अध्यक्ष कपिल नागर, यूथ जिलाध्यक्ष प्रवीण कौशिक, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे



