लावारिस या जरूरतमंद असमर्थ निःशुल्क दाह संस्कार सेवा

सुप्रसिद्ध समाज सेविका अंकिता राजपूत की जानकारी में दिल्ली बदरपुर का एक केस आया।केस यह था कि बदरपुर की झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक गरीब मजदूर राजा राम की पत्नी मनीषा देवी की छठ पूजा के बाद अचानक तबीयत खराब हो जाने की वजह से दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में दिनाँक 28 अक्टूबर 2025 को भर्ती करवाया गया और दिनाँक 29 अक्टूबर 2025 की सुबह मनीषा की ज्यादा तबीयत खराब हो जाने से अस्पताल में ही उसे मृत घोषित कर दिया।राजा राम की आर्थिक स्थिति सही ना होने की वजह से वह दाह संस्कार कराने में असमर्थ था तब से मनीषा का मृत शरीर अस्पताल की मोर्चरी में ही रखा हुआ था।समाज सेविका अंकिता राजपूत को दिनाँक 4 नवम्बर की शाम इसकी सूचना मिली तब 5 नम्बर की सुबह मनीषा का पोस्टमार्टम करवाया गया।मृतिका मनीषा के 3 छोटे छोटे बच्चे हैं और उनकी शादी को 12 साल हो गये थे।तब समाज सेविका अंकिता राजपूत ने आगे आकर दिल्ली की बिराइट दा सोल फाउंडेशन की फाउंडर पूजा शर्मा जी के सहयोग से राजा राम जी की मृतिका पत्नी का नि:शुल्क दाह संस्कार करवाया।दिवंगत आत्मा को शान्ति मिले व ईश्वर अपने श्री चरणों मेें उन्हें स्थान दे।ऐसी ईश्वर से हम प्रार्थना करते हैं।🙏🙏
Receipt of dead body

अगर किसी की जानकारी में कोई लावारिस लाश या कोई असमर्थ हो अपने किसी परिजन का दाह संस्कार करवाने में तो आप हमसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।इस नेक काम में हम हमेशा आपके साथ हैं और अपने माध्यम से नि:शुल्क सेवा देकर जरूरतमंदो की मदद की जायेगी।
साभार
अंकिता राजपूत(समाज सेविका)



