
वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ💐🇮🇳
वन्दे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ का यह गौरवशाली अवसर हमारे आत्मगौरव, सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय पुनर्जागरण का अद्वितीय क्षण है।
बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय जी द्वारा रचित यह अमर मंत्र भारत के स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा बनकर उभरा।स्वदेशी आंदोलन से लेकर भारत छोड़ो आंदोलन तक,हर निर्णायक मोड़ पर इस उद्घोष ने असंख्य क्रांतिकारियों के भीतर त्याग,एकता और राष्ट्रधर्म की ज्वाला प्रज्वलित की।
वन्दे मातरम्,वास्तव में,भारत माता की जय के शाश्वत संकल्प और हमारी राष्ट्रीय आस्था का सर्वोच्च प्रतीक है।वन्दे मातरम् का यह अनंत राष्ट्र-प्रेम हमें ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना और सामूहिक संकल्प के साथ नये भारत के निर्माण हेतु प्रेरित कर रहा हैं।
इस ऐतिहासिक अवसर पर हम सब यह संकल्प लें कि वन्दे मातरम् की यह अक्षय ऊर्जा हमारे कर्म,चरित्र और राष्ट्रसेवा की दिशा को निरंतर प्रकाशित करती रहे और हम ‘विकसित भारत’ के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।
वंदे मातरम!🇮🇳
साभार
अंकिता राजपूत(समाज सेविका)



