Homeप्रदेशश्रीराम कथा में प्रभु राम और भारद्वाज मुनि संवाद का भावपूर्ण वर्णन

श्रीराम कथा में प्रभु राम और भारद्वाज मुनि संवाद का भावपूर्ण वर्णन


नोएडा संवाददाता – प्रमोद दीक्षित

latestnews#hindinews

नोएडा सेक्टर-82, ईडब्ल्यूएस पॉकेट-12 में चल रही दिव्य श्रीराम कथा के सातवें दिन कथा व्यास अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी पंचमानंद जी महाराज ने प्रभु श्रीराम और भारद्वाज मुनि के मधुर एवं भावपूर्ण संवाद का सुंदर वर्णन किया। #uttarpradesh

pramoddixit #gautambuddhanagar

गुरुदेव ने बताया कि जब प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण जी और माता सीता गंगा पार कर प्रयागराज पहुँचे तो मुनि भारद्वाज जी ने उन्हें गले लगाकर कहा — “आज हमारी तपस्या सफल हो गई।” इस पर प्रभु श्रीराम ने विनम्र भाव से कहा — “हे मुनिवर, आपका आशीर्वाद ही हमारे लिए सबसे बड़ा धन है।”#patrakaar

कथा के दौरान गुरुदेव जी ने अनेक पत्रकारों और समाजसेवकों को मंच पर बुलाकर आशीर्वाद एवं सम्मान प्रदान किया। नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी जी के प्रेरणादायक विचारों ने कथा पंडाल में उपस्थित सभी भक्तों का मन मोह लिया।

पत्रकारों में प्रमुख रूप से शामिल रहे:
आलोक द्विवेदी (अध्यक्ष, नोएडा मीडिया क्लब), वरिष्ठ पत्रकार ऋषभ दत्त शर्मा, जूही तृप्ति, मनीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज वत्स, श्रीकांत, विक्रम, लक्ष्मी शंकर तिवारी, संतोष कुमार, पवन कुमार, संजय शुक्ला और प्रवीण जी।

विशेष अतिथि एवं प्रमुख उपस्थित गणमान्य:
ललित शर्मा (विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री, नोएडा), डॉ. प्रवीण रंजन सिंह (ट्रैफिक DCP, नोएडा), कैप्टन विकास गुप्ता (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री, भाजपा), भाजपा जिला अध्यक्ष महेश चौहान और मीडिया प्रभारी अमित त्यागी।

ललित शर्मा जी के उत्साहवर्धक विचारों और संगठनात्मक दृष्टिकोण ने कथा पंडाल में सभी को प्रभावित किया। उनके संबोधन ने समाज में एकता, संस्कृति और सेवा की भावना को प्रबल किया।

अन्य उपस्थितजन:
सुरज म�

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11.8 ° C
11.8 °
11.8 °
62 %
1.8kmh
0 %
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °

Most Popular