Homeप्रदेशस्कूली छात्राओं ने गोबर से बनाये दिए और बंदनवार-मिशन शक्ति के तहत...

स्कूली छात्राओं ने गोबर से बनाये दिए और बंदनवार-मिशन शक्ति के तहत गौशाला में दिया गया छात्राओं को गौमय उत्पाद का प्रशिक्षण

स्कूली छात्राओं ने गोबर से बनाये दिए और बंदनवार
-मिशन शक्ति के तहत गौशाला में दिया गया छात्राओं को गौमय उत्पाद का प्रशिक्षण
सहारनपुर। स्कूल की छात्राओं ने आज नगर निगम स्थित गौशाला में आयोजित कार्यशाला में गौमय उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण लिया और गौमय दिए, बंदनवार, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति आदि स्वयं बनाए।
नगर निगम द्वारा संचालित नवादा रोड स्थित श्री शाकंभरी कान्हा उपवन गौशाला में मिशन शक्ति के अंतर्गत गौ उत्पाद निर्माण हेतु एक दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद मोहर सिंह, निगम के पशु कल्याण अधिकारी एवं गौशाला प्रभारी डॉ. संदीप मिश्र व उच्च प्राथमिक विद्यालय सांवलपुर नवादा की शिक्षिकाओं ने फीता काट कर किया। कार्यशाला में स्कूली छात्राओं को गाय के गोबर से विभिन्न उत्पादों को बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।

गोमय उत्पाद बनाने में दक्ष निगम कर्मचारी सुरेशो देवी से छात्राओं ने गौ उत्पाद बनाने के गुर और बारीकियां सीखी। प्रशिक्षण लेने के बाद छात्राओं ने स्वयं पानी में तैरने वाले गौमय दिये, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, लक्ष्मी चरण व बंदनवार आदि बनाए। डॉ. संदीप मिश्र ने स्कूली छात्राओं व शिक्षिकाओं को बताया कि निगम की गौशाला मेें अभी 26 उत्पाद बनाये जा रहे हैं, इतने गौ मय उत्पाद बनाने वाली देश की यह पहली गौशाला है। जिसके लिए निगम की कान्हा उपवन गौशाला को अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं। मुख्य सफ़ाई एवं खाद्य निरीक्षक परमानंद, इंद्रपाल व सफ़ाई निरीक्षक राजबीर आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

फोटो-गौमय उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण लेते स्कूली बच्चे
फोटो-गौमय दिए बनाते स्कूली बच्चे

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11.8 ° C
11.8 °
11.8 °
62 %
1.8kmh
0 %
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °

Most Popular