Homeप्रदेशस्वास्थ्य कैंप शारीरिक व मानसिक का आयोजन एमसीडी टीम के द्वारा जनकल्याण...

स्वास्थ्य कैंप शारीरिक व मानसिक का आयोजन एमसीडी टीम के द्वारा जनकल्याण परिषद वृद्ध आश्रम जहांगीर रोड में आयोजित किया

दिनांक 30 10.2025 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल अधिकारी डॉक्टर शुभ्रा मित्तल के नेतृत्व में डॉ नारायण किशोर चिकित्सा प्रभारी उत्तर च की अध्यक्षता में स्वास्थ्य कैंप शारीरिक व मानसिक का आयोजन एमसीडी टीम के द्वारा जनकल्याण परिषद वृद्ध आश्रम जहांगीर रोड में आयोजित किया गया कैंप में आए हुए ब्रिज जान का शुगर बीपी का जांच भी किया गया मानसिक रोग से संबंधित लक्षण नींद ना आना घबराहट भूलने की समस्या चिड़चिड़ापन अपने आप से बातें करना एवं अन्य के बारे में विस्तार से बताया गया तथा उपचार व काउंसलिंग की सुविधा भी प्रदान की गई स्वास्थ्य कैंप में लगभग 100 लोगों ने प्रतिभा किया प्रतिभागियों को कंबल स्नेक्स एवं मक्का वितरण भी किया गया कैंप में मानसिक स्वास्थ्य टीम डॉक्टर तनुजा गुप्ता नीति रजनी सोनी शिवानी एवं जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से अजहर एवं डाटा सीएससी से डॉक्टर इतिशा एवं राहुल उपस्थित रहे साथ ही साथ तंबाकू के उपयोग से होने वाले बीमारियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11.8 ° C
11.8 °
11.8 °
62 %
1.8kmh
0 %
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °

Most Popular