Homeप्रदेशहिमालय प्राइड सोसाइटी में बिजली ठप — एडवांस वसूली के बावजूद NPCL...

हिमालय प्राइड सोसाइटी में बिजली ठप — एडवांस वसूली के बावजूद NPCL को भुगतान नहीं

हिमालय प्राइड सोसाइटी में बिजली ठप — एडवांस वसूली के बावजूद NPCL को भुगतान नहीं

दिनांक: 24/11/2025
स्थान: ग्रेटर नोएडा वेस्ट

हिमालय प्राइड सोसाइटी, टेकज़ोन–IV में आज सुबह से बिजली पूरी तरह बंद है। सोसाइटी में लगातार डी.जी. (जनरेटर) चलने के कारण निवासियों को भारी परेशानी हो रही है।

सोसाइटी के निवासी एवं पूर्व सांसद प्रत्याशी नरेश नौटियाल ने जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर को भेजी शिकायत में गंभीर आरोप लगाए हैं कि—

  • सोसाइटी प्रबंधन/बिल्डर निवासियों से एडवांस में भारी रकम वसूलता है,
    जिसमें मेंटेनेंस से हटाकर पानी का 420C का बिल अलग से NPCL मीटर के अनुसार वसूला जाता है,
    लेकिन इसका भुगतान न तो अथॉरिटी को, न NPCL को समय पर किया जाता है।
  • NPCL के लगातार नोटिस मिलने के बावजूद बिल्डर 7 वर्षों से कोई क्वार्टरली ऑडिट रिपोर्ट अथॉरिटी को नहीं देता।
  • इससे साफ है कि बिल्डर बिजली और मेंटेनेंस के नाम पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं में शामिल है।

जवाबदेही से बच रहा है प्रबंधन:

बिजली कटते ही निवासियों ने सोसाइटी अधिकारियों—गांगुली जी और तरुण जी—को कई बार फोन किया,
लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं की।

निवासियों की पुरानी पीड़ा


नरेश नौटियाल के अनुसार—

“पूर्व में भी बिल्डर ने एक साथ 400 निवासियों की बिजली काट दी थी। NPCL मीटर से 20 से 40 लाख रुपये की अवैध वसूली दो दिनों में की गई थी। यह अब लगभग हर महीने होता है।
गौतम बुध नगर में बिल्डरों ने अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी स्थिति बना दी है। निवासियों से पैसा लेकर उसे सही जगह जमा न करना आर्थिक अपराध है।”

निवासियों की मांग:

जिलाधिकारी को भेजी शिकायत में निम्न मांगें की गई हैं—

  • पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो।
  • बिल्डर की पिछले 7 वर्षों की वित्तीय और ऑडिट रिपोर्ट सार्वजनिक कराई जाए।
  • NPCL का बकाया भुगतान तुरंत जमा कराया जाए।
  • सोसाइटी के निवासियों को स्थायी बिजली समाधान दिया जाए।

सोसाइटी के लोग प्रशासन से यह मांग कर रहे हैं कि बिल्डर की—

  • वित्तीय लापरवाही,
  • उपभोक्ता अधिकारों का हनन,
  • और बिजली सेवा में जानबूझकर पैदा की जा रही बाधाओं

पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने।

bulletnewsindia.in
एक आम इंसान आखिर सिस्टम से कितनी लड़ाई लड़े? @dmgbnagar
यहाँ स्थिति यह है कि शासन प्रशासन प्राधिकरण बिल्डर पर FIR तक दर्ज नहीं कर पा रहे, जबकि वही बिल्डर निवासियों की मेहनत की कमाई से अवैध लाभ कमा रहा है।
हिमालय प्राइड में बिजली ठप—एडवांस वसूली के बावजूद NPCL को भुगतान नहीं। यह स्पष्ट कदाचार और दंडनीय लापरवाही है।

राम_राज्य 🪔 #आपकानरेश

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11.5 ° C
11.5 °
11.5 °
54 %
1.7kmh
0 %
Sat
25 °
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
26 °

Most Popular