
#09 नवम्बर को #इज्जतनगररेलकारखाने से #NPS #UPS #OPS मुद्दे पर दिल्ली पहुंचेंगे सैकड़ों कर्मचारी।
बरेली के रेल कारखाने के सैकड़ों कर्मचारियों ने भारी बारिश के बावजूद अपनी जगह नहीं छोड़ी और #NPS #UPS #OPS मुद्दे पर हमारी अब तक की यात्रा और अपील को सुनते रहे। लोगों के मन में बहुत सारे सवाल थे जिनके बारी बारी से जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया। अब धीरे-धीरे सबको समझ आ रहा है कि OPS की बहाली कैसे और किस रास्ते पर चलकर होगी? 9 नवंबर को बरेली रेल कारखाने से सैकड़ो की संख्या में दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचने का वादा किया है
#ManjeetSinghPatel





