स्थान: खोदना खुर्द एवं खेड़ी भनौता, गौतमबुद्ध नगर

10% आबादी प्लॉट किसानों का हक – किसान सभा ने किया ऐलान, रात-दिन आंदोलन की तैयारी शुरू
किसान सभा ने आज खोदना खुर्द और खेड़ी भनौता गांव में जबरदस्त जनसभाएं और प्रचार अभियान चलाते हुए साफ कर दिया कि 10% आबादी प्लॉट और नए कानून का क्रियान्वयन अब किसी भी कीमत पर टाला नहीं जाएगा। ये सभाएं आगामी रात-दिन के निर्णायक आंदोलन की तैयारी के तहत हुईं।
किसान सभा के संरक्षक राजेंद्र नागर ने कहा – “10% आबादी प्लॉट किसानों का हक है, इसे छीनकर लेंगे!”
गांव कमेटी प्रभारी मुकेश ने दोहराया कि किसान सभा नए कानून को लागू कराकर ही दम लेगी। संयोजक वीर सिंह नागर ने याद दिलाया कि 124 दिन के ऐतिहासिक आंदोलन में 10% आबादी प्लॉट का प्रस्ताव पहले ही पारित किया जा चुका है, अब सिर्फ शासन की मंजूरी बाकी है।
जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने ऐलान किया – “किसान संघर्ष मोर्चा 10% आबादी प्लॉट, नए कानून का क्रियान्वयन और आबादियों के निस्तारण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। यह लड़ाई जीतकर ही दम लेंगे।”

सभा में किसान सभा जिला कमेटी के सदस्य सुशील सोनपुर, गुरुकरी, एडवोकेट देशराज राणा, ओम दत्त शर्मा, सुरेंद्र यादव, सतपाल खारी, भीम खारी, कालू नागर, प्रधान धर्मपाल, प्रधान चंद्रपाल नागर, उमेश शर्मा, सुंदर प्रधान, टीकम सिंह, प्रदीप तोंगड़, मटोल तोंगड, बाबा करतार, नरेश नागर, भगत सिंह चेची, बिजेंद्र नागर, डॉ जगदीश डॉक्टर जय किशन, एडवोकेट उधम सिंह, अशोक आर्य सहित अनेक किसान नेता मौजूद रहे और भाषण दिए।



