सरकार सांसद विधायक अपने वादेनुसार हिंडन नदी के आस-पास बसे लोगों को बिजली दे अन्यथा फिर होगा बड़ा आंदोलन- गंगेश्वर दत्त शर्मा

नोएडा, हिंडन नदी पुस्ता के इर्द-गिर्द बसी कालोनियों में बिजली दिए जाने की मांग व अन्य जन सुविधाओं को लेकर ग्रामीण विकास समिति की बैठक सोरखा कालोनी सेक्टर- 115 नोएडा में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि बिजली दिए जाने की मांग पर ग्रामीण विकास समिति के बैनर तले स्थानीय नागरिकों ने कई बार बड़े आंदोलन किए हैं, जिस पर क्षेत्र के विधायक, सांसद, बिजली मंत्री व बिजली विभाग के अधिकारियों ने अनेकों आश्वासन दिए लेकिन आज तक उपरोक्त समस्या का समाधान नहीं किया गया है उन्होंने प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन क्षेत्र के विधायक, सांसद जी को आड़े हाथ लेते हुए कड़े शब्दों में निंदा किया और कहा कि सरकार प्रशासन लोगों की आवाज को सुने और अपने वादेनुसार बिजली दें अन्यथा हमारी समिति इस मुद्दे पर फिर से बड़ा आंदोलन करेगी जिसकी संपूर्ण जवाब देही शासन प्रशासन की होगी।
बैठक की अध्यक्षता स

बैठक की अध्यक्षता समिति के पदाधिकारी लायक हुसैन और संचालन समिति के पदाधिकारी हरगोविंद सिंह ने किया बैठक में जनवादी महिला समिति की नेता चंदा बेगम, गुड़िया देवी, रेखा चौहान, किरण देवी समिति के नेता श्यामानंद झा, गोपी, महेश पांडे, वशिष्ठ पंडित, सतपाल चौहान, संगम लाल, मौ.नवाज, रामदुलारे आदि ने हिस्सा लिया और अपने-अपने विचार व्यक्त किए।




