Homeबड़ी ख़बरेंमहिलाओं व बच्चियों के खिलाफ हिंसा व अपराध है एक बड़ी समस्या,...

महिलाओं व बच्चियों के खिलाफ हिंसा व अपराध है एक बड़ी समस्या, लड़कियों को कानून की पूर्ण जानकारी और रक्षा के गुर सिखाना जरूरी।

महिलाओं व बच्चियों के खिलाफ हिंसा व अपराध है एक बड़ी समस्या, लड़कियों को कानून की पूर्ण जानकारी और रक्षा के गुर सिखाना जरूरी।
अंकिता राजपूत(समाज सेविका)

ग्रेटर नोएडा। महिलाओं के साथ हो रही घरेलू हिंसा यौन उत्पीड़न मानसिक उत्पीड़न हत्या छेड़छाड़ और बलात्कार की बढ़ती घटनायें एक चिंतनीय विषय है,इन बढ़ती घटनाओ से महिलाओ के अन्दर असुरक्षा का भाव पैदा हो गया है जो महिला सशक्तिकरण की राह मे सबसे बड़ी बाधा है और ये घटनायें तमाम प्रयासों के बावजूद रुकने का नाम नहीं ले रही है, महिला उन्नति संस्था महिलाओ के साथ किसी भी प्रकार की हिंसा की कड़ी निंदा करती है और इस पर नियंत्रण के लिए प्रयासरत है,समाज सेविका व संस्था की ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अध्यक्ष अंकिता राजपूत के अनुसार इस तरह की शर्मनाक घटनाओं में समाज सबसे ज्यादा दोषी है और कानून व्यवस्था भी,अन्यथा यह कैसे संभव है कि अपराधियों के अंदर इतनी हैवानियत आ जाये की अपराधी हर दिन नये व भयानक रूप से वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और समाज एवम पुलिस प्रशासन सभी उदासीन है,
आए दिन एक ना एक बच्ची या महिला इनकी हैवानियत की बली चढ़ रही है,आज महिलाओ एवम बच्चियों को सशक्त बनाना बेहद जरूरी है और उसके लिए आवश्यक है महिलाओ का शिक्षित होना ताकि वह अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो अपने साथ हो रही किसी भी हिंसा अथवा अधिकारों के हनन के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कर खुद की रक्षा कर सके। इसके साथ-साथ अपराधी को कानून द्वारा कठोरता दंड देने के साथ-साथ समाज द्वारा बहिष्कार किया जाए ताकि अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचे, इस दंश को जड़ से खत्म करने के लिए समाज को आगे आना होगा,महिला उन्नति संस्था आगामी दिनांक 25 नवंबर 2025 को अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस मनाकर पूरे देश में महिलाओं और बच्चियों पर हो रही हिंसा को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगी।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
12.8 ° C
12.8 °
12.8 °
58 %
1.3kmh
0 %
Sat
12 °
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °

Most Popular