Homeबड़ी ख़बरेंसफाई सम्बंधी समस्या का तत्काल कराया निस्तारण-जनसुनवाई में पहुंची कुल सात समस्याएं

सफाई सम्बंधी समस्या का तत्काल कराया निस्तारण-जनसुनवाई में पहुंची कुल सात समस्याएं

न्यूज़ रिपोर्ट राजश्री जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश

सफाई सम्बंधी समस्या का तत्काल कराया निस्तारण
-जनसुनवाई में पहुंची कुल सात समस्याएं


सहारनपुर। जनसुनवाई में आज सात समस्याएं पहुंची। अपर नगरायुक्त प्रदीप यादव ने सफाई सम्बंधी एक समस्या का तत्काल निस्तारण कराया। जबकि पानी, लाइट, अतिक्रमण व सफाई सम्बंधी आदि बाकि छह समस्याओं के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
वार्ड 06 बालपुर निवासी दीपक कुमार ने बालपुर में मंदिर के पास नाली की साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अपर नगरायुक्त प्रदीप कुमार ने तत्काल क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व सफाई मित्र को भेजकर सफाई कार्य करा दिया। इसके अलावा वार्ड 43 सराय हिसामुद्दीन निवासी इसरार चौधरी ने डॉ. इस्माइल वाली गली में तथा वार्ड 16 साउथ सिटी निवासी शरद पंवार ने साउथ सिटी कॉम्पलेक्स में साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षकों को स्थलीय निरीक्षण कर सफाई कराने के निर्देश दिए।
वार्ड 48 आवास विकास निवासी कपिल हर्ष ने आवास विकास में हरि मंदिर के पास स्ट्रीट लाइट ठीक कराये जाने, वार्ड 39 हिम्मत नगर निवासी भूप सिंह ने हिम्मत नगर में पाइप लाइन लीकेज ठीक कराने तथा वार्ड 04 रामविहार कॉलोनी निवासी शिवकुमार ने कॉलोनी में नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर सम्बंधित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड 46 मोहित विहार निवासी राम अवतार गर्ग ने कॉलोनी से आवारा कुत्तों को पकड़वाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अपर नगरायुक्त ने निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई कराने को कहा। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त मृत्युंजय, महाप्रबंधक जल पुरुषोत्तम कुमार व सहायक नगरायुक्त जेपी यादव सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11.8 ° C
11.8 °
11.8 °
62 %
1.8kmh
0 %
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °

Most Popular