Homeमंदिरसमृद्धि ग्रैंड एवेन्यू, टेकज़ोन-4 में नवरात्रि महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन –...

समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू, टेकज़ोन-4 में नवरात्रि महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन – अष्टमी पर्व सम्पन्न, विजयादशमी पर श्री बाल रामलीला और रावण दहन विशेष आकर्षण

समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू, टेकज़ोन-4 में नवरात्रि महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन – अष्टमी पर्व सम्पन्न, विजयादशमी पर श्री बाल रामलीला और रावण दहन विशेष आकर्षण

ग्रेटर नोएडा/नोएडा, मंगलवार, 30 सितंबर 2025 –


समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू सोसाइटी के सेंट्रल पार्क में आयोजित नवरात्रि महोत्सव 2025 भक्तिमय वातावरण और श्रद्धालुओं के अपार उत्साह के साथ अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है। माँ जगदंबा की असीम कृपा से यह नौ दिवसीय आयोजन धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक समृद्धि का अद्वितीय संगम प्रस्तुत कर रहा है।

महोत्सव का शुभारंभ 22 सितंबर को कलश स्थापना से हुआ। इसके बाद 28 सितंबर को मूर्ति आगमन और माता की चौकी सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुए। अब तक हुए सभी आयोजनों में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने महोत्सव को और भव्य बना दिया।

आज, मंगलवार, 30 सितंबर को अष्टमी के पावन अवसर पर विशेष सुंदरकांड का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तगण बड़ी श्रद्धा के साथ शामिल हुए। प्रतिदिन समृद्धि की कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत संगीतमय कीर्तन ने वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया।

आगामी विजयादशमी (2 अक्टूबर) को महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगा दिल्ली-NCR की सबसे बड़ी भव्य श्री बाल रामलीला, जिसमें लगभग 55 बाल कलाकार मंचन करेंगे। इस वर्ष पहली बार रावण दहन का भी आयोजन किया जा रहा है, जो उत्सव को और अधिक ऐतिहासिक और भव्य बनाएगा।

समृद्धि परिवार की एकता, भाईचारे और श्रद्धा से सम्पन्न यह महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामुदायिक सौहार्द और सांस्कृतिक धरोहर को भी आगे बढ़ा रहा है।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
11.8 ° C
11.8 °
11.8 °
62 %
1.8kmh
0 %
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
26 °

Most Popular